छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट7389105897)
लॉक डाउन में राहत-व्यापारी संघ ने 120 परिवार को मदद
कोरोना महामारी से बचाने प्रशासन ने 40 दिनों का सख्त लॉक डाउन लगाया हुआ है।
तख़तपुर लॉक डाउन की स्थिति में आम जीवन काफ़ी प्रभावित है विषेकर माध्यम व मजदूर वर्ग जिनके आय बीके साधन सीमित है।बन्द व्यापार व रोजी के संकट में राहत का इंतजार कर रहे लोगो को प्रशासन ने निरन्तर लॉक डाउन लगाते हुए घरों में रहने का निर्देश दिया है ऐसे में व्यपारी महासंघ द्वारा कमजोर वर्ग के लोगो को मदद करने के लिए सामूहिक प्रयास व आपसी सहयोग कर 120 परिवार जो नगर के अलग अलग वार्ड में निवासरत है उनकी परिस्थिति अनुसार चयन कर किराना राधन राहत के रूप में प्रदान किया।
व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले पात्र लोगो को आवश्यक राशन संघ के सदस्यों द्वारा पहुंचकर दिया है। भविष्य में भी जन सहयोग से जनहित के कार्य करते रहेंगे।व्यपारी संघ से मुख रूप से लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता परसराम मंगलानी,ईष्वर देवांगन प्रमोद अग्रवाल मोहन अग्रवाल गजेंद्र गुप्ता सुरेश देवांगन राजेश अग्रवाल नोंतन टेकवानी गुलशन किशन सचदेव राजेश अग्रवाल अश्वनी देवांगन करमचंद टेकवानी कमल जसूजा गिरिश कुकरेजा विजय गुप्ता दिलीप तोलानी सहित व्यापारी संघ के पदाधिकारियों सदस्यों ने राशन वितरण में सेवा कार्य किया