मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने बीईओ,ए बीईओ, सीएसी तथा प्राचार्यो का लिया आवश्यक बैठक

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बी. ई. ओ., प्राचार्य, ए. बी. ई. ओ. और सी.एसी की मैराथन बैठक 

मुंगेली // जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी  सतीश पाण्डेय ने जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, ए. बी. ई. ओ. और सी.एसी की  मैराथन बैठक ली। बैठक में उन्होंने बताया की प्रत्येक संकुल प्राचार्यों की लीडरशीप प्रोग्राम हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो कार्यक्रम तीन चरणों में प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के 50-50 के बैच में किया जाएगा।  संकुल व्यवस्था अंतर्गत प्रत्येक 10-11 संकुल में एक नोडल प्राचार्य होंगें। साथ ही एक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला स्तर का एक अधिकारी मॉनिटरिंग हेतु नियुक्त किए जाएंगे। इसी प्रकार कक्षा 9 वीं से 12वीं तक विकासखंड स्तर पर 13 विषयों हेतु  सब्जेक्ट क्लब का गठन किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के पद भी होंगे साथ ही जिला स्तर पर भी  सब्जेक्ट क्लब भी गठन होंगें। बैठक में उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक विकासखंड स्तर पर 6 विषयों हेतु  सब्जेक्ट क्लब का गठन किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के पद भी होंगे साथ ही जिला स्तर पर भी  सब्जेक्ट क्लब का गठन की जाएगी। कक्षा 10वीं पढ़ाने वाले व्याख्याता  और शिक्षकों से संकल्प पत्र भराने की योजना है, जिसमें पढ़ाये जाने वाले विषयों में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने हेतु संकल्प लिया जाएगा। 

  उन्होने बताया कि सभी विषयों के पृथक-पृथक विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिमाह रखे जाएंगे। जिसका निर्धारण जिला स्तर से किया जायेगा। बैइक में उन्होने कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के संर्वागिण विकास हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनके संस्कारों के विकास के लिए संस्कार की शिक्षा, अंर्तनिहित गुणों का विकास एवं ज्ञानात्मक विकास के लिए ज्ञानात्मक शिक्षा की विशेष योजना तैयार की भी बात कहीं। उन्होने सभी प्राचार्यों को शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन संबंधी विशेष निर्देश प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं के अध्ययन अध्यापन के संबंध में भी  चर्चा की। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा  अजय नाथ, जिला परियोजना समन्वयक  वाचस्पति सिंह, आकाश परिहार सहित जिले की 130 शालाओं के संकुल प्रभारी, प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तथा सभी संकुलों के संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …