छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर:-तखतपुर विधानसभा की नेत्री महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय सलाहकार महिला आयोग हर्षिता पाण्डेय तखतपुर के वार्ड नं 5 की पार्षद पुष्पलता नरेंद्र रात्रे के द्वारा आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई,
, हर्षिता पाण्डेय ने आयोजन को लेकर बताया की तखतपुर के इतिहास में यह अपने तरह का नया कार्यक्रम पहली बार हो रहा है जिसमे मोहल्ले व वार्ड की ऐसी मातृशक्ति को बुलाया गया है जो तीजा मनाने अपने मायका आयी हुई है यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हैं, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व की शुरुआत कब हुई इसका विस्तारपूर्वक कथा का वर्णन किया..कार्यक्रम में लगभग 30 परिवार की बेटियों को सम्मान स्वरूप उपहार और आशीर्वाद प्रदान किया गया साथ ही वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिक डॉ शैलेंद्र प्रधान के जन्मदिन पर साल और पुष्पगुच्छ भेट कर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु रहने की कामना की,,मंच का संचालन डॉ शैलेंद्र प्रधान के द्वारा किया गया..कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति बप्पा विराजमान हुए जिनका विधि-विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की गई,,एक अच्छी बात ये हैं की जब से भाजपा कार्यालय में गणपति जी की स्थापना हो रही है तब से सुबह और शाम की पूजा आरती के लिए जिम्मेदारी बाट दी जाती है ताकि किसी को भी समय को लेकर दिक्कत न हो और सभी आसानी से पूजा पाठ के लिए आ सकें,,,
कार्यक्रम में मुख्यरूप से नरेंद्र रात्रे, नैन लाल साहू, मुन्ना साहू, लव पाण्डेय, कोमल सिंह, दिलीप तोलानी, तिलक देवांगन, राजेश सोनी, अजय यादव, सरजू यादव, अमित यादव, महेंद्र पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, ओंकार सोनी, संजय निर्मलकर, प्रमोद धुरी, नितेश पटेल, पिंटू यादव उपस्थित रहे..