रात्रि गस्‍त के दौरान डायल 112 द्वारा एटीएम से छेडछाड करने वाले आरोपी को पकडा गया

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

डायल 112 सिविल लाइन ईगल 1 की सजगता से एटीएम से कैश चोरी होने से बचा

रात्रि गस्‍त के दौरान डायल 112 द्वारा एटीएम से छेडछाड करने वाले आरोपी को पकडा

बिलासपुर:- दिनांक 12-12-21 को रात्रि गस्‍त के दौरान समय 02:10 बजे  डायल 112 सिविल लाईन ईगल 1 को अग्रसेन चौक स्थित एसबीआई एटीएम के अंदर एक युवक द्वारा एटीएम से छेडछाड करता दिखाई दिया । युवक की हरकत संदिग्‍ध लगने पर डायल 112 के कर्मचारी द्वारा  एटीएम के अन्‍दर जाकर देखने पर पता चला कि एटीएम में घुसा हुआ व्यक्ति अपने पास खिला एवं औजार रखा था । औजार की सहयता से वह एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहा था । डायल 112 सिविल लाइन ईगल वन द्वारा रात्रि गस्‍त में तत्‍परा दिखाते हुए एटीएम से छेडछाड करने वाले आरोपी देवेन्‍द्र उपाध्‍याय उम्र 19 वर्ष निवासी यातायात नगर सिविल लाईन को थाना सिविल लाईन को अग्रमी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने …