छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
डायल 112 सिविल लाइन ईगल 1 की सजगता से एटीएम से कैश चोरी होने से बचा
रात्रि गस्त के दौरान डायल 112 द्वारा एटीएम से छेडछाड करने वाले आरोपी को पकडा
बिलासपुर:- दिनांक 12-12-21 को रात्रि गस्त के दौरान समय 02:10 बजे डायल 112 सिविल लाईन ईगल 1 को अग्रसेन चौक स्थित एसबीआई एटीएम के अंदर एक युवक द्वारा एटीएम से छेडछाड करता दिखाई दिया । युवक की हरकत संदिग्ध लगने पर डायल 112 के कर्मचारी द्वारा एटीएम के अन्दर जाकर देखने पर पता चला कि एटीएम में घुसा हुआ व्यक्ति अपने पास खिला एवं औजार रखा था । औजार की सहयता से वह एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहा था । डायल 112 सिविल लाइन ईगल वन द्वारा रात्रि गस्त में तत्परा दिखाते हुए एटीएम से छेडछाड करने वाले आरोपी देवेन्द्र उपाध्याय उम्र 19 वर्ष निवासी यातायात नगर सिविल लाईन को थाना सिविल लाईन को अग्रमी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया ।