पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री अपने क्षेत्रों में लगातार लोगो के मूलभूत सुविधाओं पर दे रहे जोर- पचबहरा में नल जल पूजन कर किया बोर खनन का शुभारंभ
तख़तपुर:-जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री के द्वारा क्षेत्र की जनताओं के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु जिला पंचायत के पिछले बैठक में संबधित अधिकारी से अपने निर्वाचित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का नाम दर्ज कराई थी जिसके आधार पर 13.01.2022 को ग्राम पंचायत जरेली के वार्ड क्रमांक 01 में और 14.01.2022 को ग्राम पंचायत पंचबहरा के मुक्ति धाम के पास हो रहें बोर खनन् में पानी आने पर धनंजय सिंह क्षत्री जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष के द्वारा जल पूजन किया गया जल पूजन में धनंजय सिंह क्षत्री के साथ सरपंच होरी लाल माथुर उप सरपंच प्रतिनिधि देवारी यादव, अशोक सिंगरौल, लोमश सिंगरौल,नारायण धुरी, लेख राम सिंगरौल, बजरंग निषाद, कमल पटेल, मदन पटेल, रूपचंद सिंगरौल, शिव कुमार सिंगरौल, डाहेराम सिंगरौल, रूप चंद सिंगरौल, राजू माथुर, मूलचंद धुरी, होरीलाल धुरी, विश्वनाथ धुरी, जय भारती, विश्वनाथ धुरी,योगेश्वर सिंगरौल, जय नारायण पटेल, राधे लाल पटेल, भरत ,मनराखन सिंगरौल, जयपाल धुरी, घनश्याम सिंगरौल, सोनकुवर यादव, रामेश्वर सिंगरौल, परमेश्वर पटेल, तुलसीराम पटेल, व अन्य ग्राम वासीयों की उपस्थिति में हो रहें बोर खनन् की जल पूजन किया गया
ISB24NEWS Online News Portal

