पी बेनेट 7389105897
क्षेत्र की विकास सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को सर्वप्रथम प्राथमिक प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य
तख़तपुर:-तखतपुर विधानसभा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के ग्राम पंचायत पूरा में जनपद सदस्य सहोदरा यादव के जनपद निधि गौड़ खनिज 4 लाख रुपये राशि से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर हर्षिता पाण्डेय पूर्व महिला आयोग सदस्य व राष्ट्रीय सलाहकार महिला आयोग ने कहाँ की यहां सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगो को अत्यधिक दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। और क्षेत्र की विकास करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है लोगो की मूलभूत सुविधाओं को प्रमुखता से प्रदान करना व ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं को दूर करने से क्षेत्र का विकास संभव है।
वही अजय यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने कहाँ की ग्राम पंचायत पूरा में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्षिता पाण्डेय राष्ट्रीय सलाहकार महिला आयोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय यादव ग्रामीणों से कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्येंद्र पोर्ते सरपंच संतोष कश्यप अध्यक्ष विजयपुर मंडल विश्वनाथ यादव पूर्व जनपद सदस्य अध्यक्ष किसान मोर्चा ललित यादव कोमल सिंह ठाकुर पार्षद नैनलाल साहू पार्षद टीकाराम साहू चंद्रशेखर साहू कृष्ण कुमार साहू अनिल साहू अनुराग पांडे उपसरपंच प्रमोद ध्रुवंशी मालती साहू प्रमोद शर्मा पूर्व सरपंच पूरा अनिल कौशिक गोलू कौशिक रमाकांत ध्रुव नारायण छन्नू साहू, कार्तिक साहू, घसिया साहू, जगदीश निषाद, जीवन यादव, इंदल यादव सुरेश साहू रामनाथ साहू राधेश्याम साहू जगत कैवर्त त्रिलोक कौशिक दुखीराम यादव दुर्गा प्रसाद साहू बबलू साहू के साथ साथ ग्राम वासी अधिक से अधिक संख्या में मौजूद थे।