पी बेनेट 7389105897
फोटो केप्सन- प्रसाद वितरण करते समिति के कार्यकर्ता
मुंगेली– शिव आराधना सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर खर्राघाट मेला रामगढ़ में विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया महाशिवरात्रि पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा अर्चना कर बड़ी संख्या में लोग मेले में शामिल हुए। महाशिवरात्रि पर्व पर जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम रामगढ़ में मेला स्थल पर शिव आराधना सेवा समिति के सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद वितरण किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सुनील साहू, अप्पू शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विगत 10 वर्षो से खर्राघाट मेला में प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन प्रसाद ग्रहण करते है। इस वर्ष लगभग 10 हजार लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अप्पू शर्मा, सुनील साहू, महेश पटेल, अनिल सोनकर, अजय सारथी, दद्दू शर्मा, दीपक यादव, राहुल तंबोली, सुरेश शुक्ला, यशपाल पटेल, शनि सारथी, मनी निषाद, नरेंद्र देवांगन, टेकराम साहू, अजीत यादव, नागेंद्र पटेल, मुकेश राजपूत, ईश्वर पटेल, विष्णु अहिरे सहित अन्य समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये।