पी बेनेट 7389105897
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू द्वारा जिले के लगातार कर रही है तूफानी दौरा
धर्म के प्रति आस्था रखना ही हमारा कर्तव्य : – जिपं सदस्य दुर्गा  साहू
मुंगेली //  जिपं पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू लगातार तूफानी दौरा कर ग्रामीणों के बीच पहुँच रही है। इसी कड़ी में कल 26 मार्च को विकास खण्ड लोरमी के ग्राम हरनाचाका , करील कुंडा, नारायणपुर और विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम डोमनपुर पहुँची और वहां चल रही अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर मानस प्रेमियों की बीच कथा सुन ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर रही है। इस दौरान अखंड नवधा रामायण समिति के द्वारा  जिला पंचायत सदस्य  साहू को पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर उन्हें  सम्मान किया। 
इस अवसर पर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर ने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि धर्म के प्रति आस्था रखना ही हमारा कर्तव्य है। यह तभी संभव है जब हम बिना स्वार्थ लोगों का भला करें। ईश्वर की भक्ति में ही जीवन का सार छुपा है, इसलिए समाज में गरीब, दीन दुखियों की सेवा करना ही परम कर्तव्य है । तंदुपरांत विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम डोमनपुर पहुँची और वहां अखंड नवधा रामायण (कलश यात्रा) में भी शामिल हुई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू , समिति के सदस्य सहित बड़ी सख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				
 
		
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					