Breaking News

वीडियो कॉम्फ्रेस के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने लॉक डाउन के साथ अनेक मुद्दे पर किया चर्चा,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

मुंगेली- आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ट मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी(बाबा साहब )( स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं पंचायत मंत्री) ने मुंगेली जिले की कोविड 19 एवं लॉक डाउन पर वर्तमान परिस्थिति के विषय में चर्चा करते हुए मुंगेली जिले के कांग्रेस के विभिन पद पर आसीन पदाधिकारियों से मुंगेली जिले के समस्याओं से रूबरू हुए। इस कॉन्फ्रेसिंग के दौरान सर्व प्रथम श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा (सचिव छ. ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं सदस्य जिला पंचायत मुंगेली) ने मुंगेली जिले में कुल सैम्पल टेस्ट एवं जिले में अंतराज्यीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर से आये लोगों की जानकारी दी, ततपश्चात श्रीमती वर्मा ने पूरे भारत मे सबसे कम दाम पर टेस्टिंग किट खरीदने पर माननीय मंत्री जी को बधाई दी,बताते चले की पूरे देश में सबसे कम दाम में टेस्टिग खरीदने वाला पहला राज्य है,उसके पश्चात राजस्थान (कोटा) में पढ़ाई करने गए विद्यार्थियों को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए आभार व्यक्त की साथ ही विभिन राज्यो में फसे श्रमिको को लाने के लिए पहल किये जाने की मांग किया एवं श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु तत्काल राहत की उत्तम व्यवस्था की मांग की कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीमती वर्मा ने ग्राम रोजगार गारंटी पर हो रहे मनरेगा कार्यक्रम में जल्द भुकतान की बात कही जिससे लोगों को इस विकट परिस्थितियों में अपने जरूरत की सामान खरीदने में आसानी हो। बताते चले कि मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया में 25000 ग्रामीण मजदुरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया है।उक्त कॉन्फ्रेंस में श्रीमती वर्मा ने ऑरेंज एवं हॉटस्पॉट वाले जिलों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 को जारी रखते हुए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए अपने ही गांव में कार्य को शरू करने की सुझाव दी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …