बिलासपुर,– केंद्र सरकार द्वारा राफेल विमान खरीदी मामले में दस्तावेज गायब होने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा का यह गंभीर उल्लंघन मामला बतते हुए आज एनएसयूआई ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया तथा राएल डील से संबंधित गुप्त रक्षा दतावेजो के चोरी होने के मामले में प्रधान मंत्री मोदी तथा रक्षा मंत्री समेत केंद्र सरकार के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ धारा 156 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की तथा केंद्र व राज्य सरकार के पुलिस अधिकारियों को अग्रसित किया।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खैरानी,वसीम खान,विकास सिंह व मयंक सिंह समेत काफी संख्या में कारयकर्ता ओं ने प्रधान मंत्री के खिलाफ 30,000 करोड़ का राफेल खरीदी घोटाले का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय कार्यवाही की मांग की ईवीएम थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।
मामले को गम्भीर बताते हुए एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल आलम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में भारत के अटॉर्नी जनरल द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, राफेल एयरक्राफ्ट डील से संबंधित गुप्त रक्षा दस्तावेजों के चोरी होने के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर उल्लंघन का मामला सबसे वरिष्ठ सरकारी वकील द्वारा खुलासा किया गया था,सार्वजनिक रूप से। प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खैरानी,वसीम खान,विकास सिंह व मयंक सिंह ने यह भी कहा कि भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करके राफेल विमान सौदे के जरिए व्यक्तिगत रूप से फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है। श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के प्रधान मंत्री के पद का दुरुपयोग करने और सार्वजनिक खजाने को बड़े पैमाने पर नुकसान की कीमत पर रिलायंस डिफेंस को फायदा पहुंचाने के साथ श्री नरेन्द्र मोदी ने राफेल एयरक्राफ्ट डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का एक स्पष्ट प्रथम दृष्टया मामला मौजूद है। श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता में भ्रष्टाचार के लिए भारत के प्रधान मंत्री के कार्यालय में निहित शक्ति का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13 (1) (डी) के तहत एक अपराध है और विभिन्न अन्य भारतीय दंड संहिता के प्रावधान।
इन गैर-संज्ञेय अपराधों को अब श्री नरेंद्र मोदी और अन्य व्यक्तियों की देखरेख और जिम्मेदारी के तहत रक्षा मंत्रालय के गुप्त दस्तावेजों के सिद्धांत द्वारा संज्ञान लिया गया है। कानून के नियम के प्रति समर्पित ईमानदार और ईमानदार पुलिस अधिकारियों द्वारा केवल एक समयबद्ध पेशेवर पुलिस जांच, राफेल एयरक्राफ्ट डील से संबंधित गुप्त दस्तावेजों की चोरी और सत्ता के उच्चतम सोपानों तक पहुंचने वाले भारी भ्रष्टाचार के बीच वास्तविक सांठगांठ का खुलासा कर सकती है, जो जोखिम में डालती है। श्री नरेंद्र मोदी और उनके सह-साजिशकर्ताओं की व्यक्तिगत सामग्री संवर्धन के लिए पूरा देश।
गुप्त रक्षा दस्तावेजों का नुकसान, भले ही छोटी अवधि के लिए, मूल दस्तावेजों में सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहा हो, तथ्यों को छिपाने के लिए, अदालतों को गुमराह करने के लिए और श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया हो। चूंकि, एक निश्चित अवधि के लिए, भारत सरकार के वकील द्वारा एक खुले बयान के माध्यम से खुली अदालत में दावा किया गया है, और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 156 के तहत विषय वस्तु में अपनी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कृपया मेरी प्राथमिकी दर्ज करें और प्रथम सूचना रिपोर्ट को अधिकार क्षेत्र के साथ पुलिस विभाग को अग्रेषित करें / गुप्त सरकारी दस्तावेजों के अपराध की जांच करें और मदद करें राफेल विमान सौदे के गुप्त दस्तावेजों की चोरी से लाभान्वित होने वाले श्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की भागीदारी।
सिविल लाइन थाना में यूं का के प्रदेश सचिव जावेद मेमन ,दुलारे भाई,गोपाल दुबे शेरू आलम, एनएसयूआई के विक्की यादव,हर्षित राय,राहुल ह्मस्पाल राजा राजू अमन दानिश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ,व रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही कि मांग की ।
Check Also
अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …
ISB24NEWS Online News Portal

