छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
अधेड़ ने किया मयार में फांसी के फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त,,
थाना तख़तपुर से वरिष्ठ आरक्षक विवेचक हरनारायण पाठक ने बताया कि मृतक के पुत्र राजेश निवासी बघेल कांपा ने उसके पिता के फांसी लटका लेने की सूचना दिया पुलिस सूचना पाकर जब बघेल कापा निवासी मृतक बड़कू पिता धनाराम 65 को जाकर देखा तो मयार में कपडा बांधकर खटिया पर चढ़कर फांसी लगाया फिर खाट को खिसका दिया गया हो ऐसा मौके से प्रतीत हो रहा था जब उसके पास जाकर देखा गया तो उसका पंख पखेडू उड़ चुका ,था फिर पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही किया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछ ताछ के दौरान पता चला की मृतक का बेटा राजेश 29 बिलासपुर में मजदुरी का काम करता था इसी कारण से बिलासपुर में रहता है,,पता लगा कि मृतक बड़कू घर मे अकेला रहता था स्वयं खाना बनाकर खाता था ,उसे शुगर,बलड़प्रेसर आदि बीमारी से पीड़ित था जिससे तंग आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ऐसा सुनने में आया, आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जा रहा है