छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
गांव में विशाल रक्त दान शिविर आयोजित*
जरहगांव-ग्राम पंचायत जरहागांव तथा *पूरा बिहान फाऊंडेशन* के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पंचायत जरहागांव बाजार परिसर में विशाल स्वैच्छिक रक्त दान शिविर तथा रक्त वीर सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के युवकों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस शिविर में रिकार्ड 105 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ अर्थात 105 रक्त वीरों ने अपना अमूल्य योगदान दिया सभी रक्त वीरो को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया यह रक्त संयुक्त रूप से जिला अस्पताल मुंगेली तथा छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर सिम्स को गया , ग्राम जरहागांव सरपंच धीरसिंह बंजारे तथा मंच संचालन कर रहे नवयुवक उमेश साहू जी ने हमें अवगत कराया की ग्राम जरहागांव में इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार हुआ जिसमे गांव तथा आस पास के जरूरत मंद लोगों को आपात काल में रक्त उपलब्ध हों सके उनको द्वारा बताया गया की 105 यूनिट रक्त दान हुआ आपात स्थिति में चाहें मुंगेली हों या बिलासपुर दोनों जगह क्षेत्र वासियों रक्त आसानी से उपलब्ध रहेगा
l वही पूरा बिहान फाऊंडेशन के संस्थापक प्रशान्त साहू द्वारा बताया गया की संगठन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का आयोजन संगठन द्वारा गांव स्तर में लगातार आगे भी जारी रहेगा साहू जी द्वारा रक्त दान के होने वाले फायदे तथा रक्त की कमी क्यों होता तथा उसको कैसे दूर कियाजा सकता हैंउसके बारे में विस्तार से बताया गया शिविर के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत जरहागांव के नवयुवक , पूरा बिहान फाऊंडेशन की टीम ,धर्म सेना मुंगेली की टीम , महामाया मित्रगण तखतपुर तथा स्काउस्ड गाइड का टीम का विशेष योगदान रहा ll