तख़तपुर पुलिस को मिली बडी सफलता,, अंधे कत्ल का किया खुलासा,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

युवक के सिर पर भारी पत्थर से कुचल कर हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया आरोपी ने सिर्फ 21 सौ रुपए के कारण मछली विक्रेता की हत्या कर दी थी

 तख़तपुर;-पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल एसपी ग्रामीण संजय ध्रुव एसडीओपी रश्मीत कौर चावला के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने टीम गठित कर 31 जनवरी की रात में हुए हत्या का खुलासा आज किया जिसमें पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी की रात को परदेसी मल्लाह निवासी वार्ड नंबर 3 मुंगेली का बिलासपुर मछली बेचने गया था रात लगभग 9:00 बजे बिलासपुर से मुंगेली जाने के लिए वाहन नहीं मिलने पर तखतपुर तक एक वाहन से आ रहा तभी कुछ ही दूर पर एक और युवक मिला जो वाहन चालक से तखतपुर जाने के लिए मदद मांगने लगा उसके बाद दोनों को वाहन चालक तखतपुर पुराना बस स्टैंड के पास उतार दिया उसके बाद कुछ देर तक वह मुंगेली जाने के लिए परदेसी गाड़ियों को रोकता रहा पर जब 10:30 बजे तक कोई गाड़ी नहीं रुकी तब वह पुराना नगर पालिका परिसर में स्थित एक होटल में दोनों खाना खाने गए और खाना खाने के बाद पुनः पुराना बस स्टैंड पर आ गया जहां दोनों को कोई भी साधन मुंगेली जाने के लिए नहीं मिलने पर वह परदेसी से मनीष श्रीवास ने कहा कि उसके रिश्तेदार बेलसरी में रहते हैं वही चल कर सोते हैं और वह उसे साथ मे पैदल ले जाने लगा पुलिस ने बताया कि मनीष श्रीवास के मन में लालच थी कि परदेसी जो आज बिलासपुर में मछली बेच कर आया है उसका पैसा उसके पास है और बार-बार उससे यह जानना चाह रहा था कि उसके पास कितना पैसा है और वह नहीं बता रहा था और उसे धोखे में रखकर नए बस स्टैंड के पास स्थित स्टेट बैंक के पीछे उसे ले गया और वहां ले जाकर उसे पहले धक्का दे दिया और उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके जेब में रखे पैसे और गठरी को अपने साथ लेकर चला गया इधर पुलिस हत्या के बाद मामले को खुलासे के लिए लगी हुई थी और पुराना बस स्टैंड तखतपुर मे टेकचंद कारड़ा के यहां लग सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई जहां दिखा के 31 जनवरी को दोनों युवक बस स्टैंड पर थे और वापस नए बस स्टैंड की ओर जा रहे थे पुलिस ने यह काफी पता लगाने का प्रयास किया कि परदेसी के साथ जो दूसरा युवक था वह कहां का था और लगातार मेहनत करने के बाद पता चलने के बाद शक के आधार पर जराहागांव निवासी मनीष श्रीवास को पुलिस ने बिलासपुर के एक घर से पकड़ा और पूछताछ की तो उसने परदेसी मल्लाह की हत्या करना कबूल दिया मामले को खुलासे में सीसीटीवी कैमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसके बाद पुलिस विभाग के थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज रवि श्रीवास मिथिलेश सोनवानी आशीष वसत्रकार स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

*जरहागांव‌ मे मोबाईल चोरी कर चुका है*

पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी जरहागांव की एक मोबाईल दुकान मे मोबाईल चोरी कर चुका है पर दोनो पक्ष आपस मे समझौता हो गये थे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …