हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलो में लगाएं गए विद्युत, पंखे और कम्प्यूटर को यथा शीघ्र सुव्यवस्थित करने के निर्देश

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलो में लगाएं गए विद्युत, पंखे और कम्प्यूटर को यथा शीघ्र सुव्यवस्थित करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

मुंगेली 22 फरवरी 2021// कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार विगत दिनों से हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों का संचालन नियमित रूप से प्रारंभ हो गया है। उन्होने बच्चों की सुविधा के लिए स्कूलों में लगाएं गये विद्युत, पंखे और कम्प्यूटर को यथा शीघ्र सुव्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त और निराकृत प्रकरणों के साथ-साथ समय सीमा के बाद लंबित आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और उन्होने लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण 28 फरवरी तक करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सुराजी गांव योजना के तहत पशु धन के संरक्षण और संर्वधन के लिए निर्मित गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन और विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने आगामी खरीफ फसल हेतु वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने सौर सुजला योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा के दायरे में लाने और कृषि उत्पादन में इजाफा करने के साथ-साथ गोठानों में पेयजल की व्यवस्था तथा चारागाहों में सिंचाई हेतु सौर सुजला योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होने पशु धन के लिए निर्मित गोठानों तथा चारागाहो में यथा शीघ्र सोलर पंप स्थापित के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की। बैठक में उन्होने पंजीकृत हितग्राहियों, स्वीकृत कार्यो और लाभान्वित श्रमिकों की जानकारी प्राप्त की और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यो में श्रमिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उन्होने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ 2020 में जिन किसानों द्वारा सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल के बोया गया था, उन्हें योजना का लाभ दिये जाना प्रावधानित है। इस हेतु उन्होने पंजीयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने नगरीय निकायों तथा भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने वसूली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत बाजार स्थल में ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों को भी चिन्हाकित बाजार स्थल में उपस्थित होकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और टीकाकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने मुंगेली जिले के ग्राम फास्टरपुर (सेतगंगा) में महाविद्यालय भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने महाविद्यालय भूमि का सीमांकन करने तथा महाविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि में किये गये अतिक्रमण को यथा शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में किये जा रहे टेकिंग, कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने पशु पालक कृषको को के्रडिट कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सांसद और विधायक मद से स्वीकृत, निर्मित और अपूर्ण निर्माण कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अपूर्ण निर्माण कार्यो को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, वनमण्डाधिकारी   रामवतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …