जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया मासिक पत्रिका जनमन का वाचन

छःग  ब्यूरो  चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया मासिक पत्रिका जनमन का वाचन

मुंगेली 24 फरवरी 2021// जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित युवा जोश और हुनर की झंकार, बात हे अभिमान के-छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के (संबल) सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का वितरण आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। विद्यार्थियों ने मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य प्रचार समाग्रियों को हाथों-हाथ लिया। विद्यार्थियों ने मासिक पत्रिका जनमन का वाचन कर इसे सामान्य ज्ञान और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए उपयुक्त बताया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. आई पी. यादव सहित शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को भी मासिक पत्रिका जनमन, युवा जोश और हुनर की झंकार, बात हे अभिमान के-छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के (संबल) सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का वितरण किया गया। उन्होने इसे शासन की सराहनीय कदम बताया और उन्होने भी मासिक पत्रिका जनमन का रूचि लेकर वाचन किया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …