छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरकापा तेली तालाब के पास तीन ब्यक्ति एक साथ,सफेद के प्लास्टिक के बोरी में शराब छिपा रखे थे,आरोपियो द्वारा शराब खपाने के नियत में योजना में थे,, जिसकी जानकारी थानां प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से मिला,,जानकारी पाकर उक्त स्थल पहुँच कर आरोपियो सहित,,हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब बोरी के अंदर अलग अलग पॉलीथिन में पैकेट बनाकर रखे 15 लीटर शराब को जप्त किया गया,, इसी दौरान मनोज कश्यप पिता छेदी लाल काश्यप बांधा लालपुर मुंगेली के कब्जे से 3 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया ,आरोपी पर धारा 34(1) क आबकारी एक्ट तथा आरोपी सूरज कोशले पिता रेशम कोशले निवासी सोनबंधा को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते गिरफ्तार किया गया,,
ठाकुरकापा के तेली तालाब पर पकड़ाए ये है शराब कोचिये
,वीरेंद्र नवरंग पिता पुन्नू नवरंग
,,रबिस भास्कर पिता बाबू दस
,,अन्य अपचारी बालक निवासी सिरसहा को
धारा 34(2) अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया,,