मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली के मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता से किया सीधी बात

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7380105897)

मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली के मितानिनों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सीधी बात

कोविड के प्रारंभिक लक्षण पर दवाई देने से शीघ्र स्वस्थ हो रहे है मरीज – मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल

कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगो को करे प्रेरित

मुंगेली 03 मई 2021// मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के बिलासपुर और सरगुजा संभाग के 09 जिलों के एक- एक जनपद पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों और बहुउद्देश्यीय कार्यकताओं से मेडिकल किट की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बंध में जानकारी
प्राप्त की । जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष से जिले के जनपद पंचायत मुंगेली के स्वास्थ्य विभाग के मितानिन और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल हुए।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद पंचायत मुंगेली के चकरभांठा क्षेत्र के मितानिन श्रीमती सीमा ठाकुर एवं श्रीमती पूजा पटेल और नवागांव चीनू क्षेत्र के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री रमेश कोठारी से सीधी बात की और मुख्यमंत्री  बघेल ने उनसे उनके क्षेत्र की जनसंख्या, घरों की सँख्या, दवाई किट की उपलब्धता, वितरण, पॉजिटिव मरीजो की सँख्या, होम आइसोलेशन में मरीजो की सँख्या, स्वस्थ होने वाले मरीजों की सँख्या आदि के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। 
मुख्यमंत्री  बघेल ने कहा कि कोविड- 19 की विकट परिस्थितियों में मितानिनों की भूमिका महत्वपूर्ण है, वे अपने कार्य क्षेत्र में सजग और मुस्तैद होकर कार्य कर रही है। जिसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक लक्षण आने पर दवाई देने से मरीज शीघ्र ठीक हो रहे है। लक्षण दिखते ही कोरोना जांच करवाने में लोगो की मदद करे और तत्काल दवाइयों की किट उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रथम चरण में 59 साल से अधिक उम्र तथा दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र और तीसरे चरण में अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र के लोगो को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण ही कारगर उपाय है। अतः उन्होंने पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने किसी भी तरह के लक्षण जैसे सर्दी, खासी , बुखार व अन्य होने पर वैक्सिंग नही देने की भी बात कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत मुंगेली के चकर भांठा क्षेत्र के मितानित श्रीमती सीमा ठाकुर और श्रीमती पूजा पटेल ने बताया कि मेडिकल किट में विटामिन सी, डी टैबलेट, जिंक टैबलेट, डाकसी साइ क्लीन
100 एमजी, आइवर मैक्टीन 12 एमजी, सेट्रीजिन , पेरासिटामॉल, कफ सीरप, ओआरएस पैकेट सहित मास्क, पाल्स आक्सी मीटर , सेनेटाइजर आदि दवाइयों का पैकेट (किट) दिये गए है । जिसका वितरण क्षेत्र किया गया है। इसी तरह उन्होंने पॉजिटिव मरीजो की सँख्या, होम आइसोलेशन में मरीजों की सँख्या और स्वस्थ होने वाले मरीजो की सँख्या के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम के रॉय, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एम एल महादेवा, जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल किट के भंडारण एवं वितरण से सम्बंधित नोडल अधिकारी श्री डहरिया , चिफ्स के सुश्री सोनम तिवारी, नेटवर्क इंजीनियर  विशोक सिंह ठाकुर सहित जनपद पंचायत मुंगेली के करही, पंडरभट्ठा, धपई सहित अन्य क्षेत्र के मितानित मौजूद थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …