पी बेनेट 7389195897
स्कूली बच्चों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश
मुंगेली– मुंगेली जिले के भथरी में संचालित सन फ्लावर इंग्लिश स्कूल के छात्र- छात्राओं ने विविध कार्यक्रम में लिया भाग सावन सोमवार के पावन अवसर पर छात्रों ने हरे परिधान में सजे गीत,नृत्य की प्रस्तुति दी, इस दौरान सेप्टिक पिन से बाल बनाओ,ख़ुर्शी दौड़, ग्लास बचाओ, प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को एक एक पौधा गिफ्ट दिया गया,
तत्पश्चात समस्त छात्रों ने एक एक पौधा लगाकर उनकी रक्षा करने की सपथ ली। संस्था के प्राचार्य श्रीमती प्रति दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस बहुत ही पावन है ,आप लोगों ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए है वह काबिलेतारीफ है, आज के इस सावन को खास बनाकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने की जो प्रतिज्ञा ली है,उसे हर हाल में पूरा करें ताकि सैदव पौधे को पेड़ बनने तक सुरक्षा दे सके। इस मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर एस रानी ने बताया कि पौधा शिशु की भांति होता है जिसका जतन बडी लगन से करना होता है,
आज आप लोगो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पौधों को बचाने को लेकर जो संदेश दिए है , उसे स्वयं अमल कर अपने घर,गांव सभी स्थानों में प्रेरित करे ताकि पौधा रोपण का सिलसिला चलता रहे, क्योंकि पौधे ही पेड़ बनता हैं जो हमे ऑक्सीजन देने के साथ अनेक उपहार से हमे तृप्त करता है इस लिए मानव जीवन के लिए पेड़ का होना अति आवश्यक हैं, पेड़ लगाए भी और रक्षा भी करे ताकि मूल रूप से आज के कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा हो सके
इस मौके पर योगेश पटेल, विमला साहू के साथ शिक्षक शिक्षिकाएँ व छात्र छात्राओं की विशेष उपस्थिति रही।