नाली बनने से गांव में स्वच्छता रहेगी- ममता क्षत्री

पी बेनेट 7389105897

नाली बनने से गांव में स्वच्छता रहेगी- ममता क्षत्री

तख़तपुर– भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता धनंजय सिंह क्षत्री ,अपने क्षेत्रों के गांवों में लगातार मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर हर संभव प्रयास कर रहे है ताकि ग्रामीणों को बिजली,पानी,नाली निर्माण तथा गरीबी के लिए आवास का निर्माण हो सकें इसके लिए योजनाओं के लाभ हितग्रहियों को दिलाने के लिए अथक प्रयास रथ रहते है ।इसी तारतम्य में जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री के प्रयास से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया उक्त कार्यकम में मुख्य अतिथि – ममता धनंजय क्षत्री सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर ने
पंचायत पचबहरा में ग्रामीणों को संबोधन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार योजना अंतर्गत पूर्व में 15 वे वित्त ( से रनिंग वाटर1.10लाख) और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ( SLWM 9.92 लाख व सार्वजनिक शौचालय 4.74 लाख) मनरेगा के माध्यम से( नाली निर्माण कार्य की राशि11.49लाख) व अभी स्वीकृत 4.00 लाख रुपए सभी को मिलाकर लगभग 30 लाख रुपए की स्वीकृति केन्द्र सरकार के योजनांतर्गत स्वीकृति मिला है साथ ही राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि यह सरकार जन विरोधी सरकार झूठा सरकार है जिसने सभी को ठगने का काम किया है गरीबों कि आवास रोकने वाला, भूमाफियाओं रेत माफियाओं के संरक्षक हैं यह सरकार इस दौरान कार्यक्रम केअध्यक्षता होरीलाल माथुर सरपंच ग्राम पंचायत पचबहरा तथा विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ यादव अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा धनंजय सिंह क्षत्री पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष तखतपुर विधानसभा लता कश्यप भाजपा महिला मोर्चा मंत्री देवारी यादव उपसरपंच लोमाश सिंगरौल जय भारती रामखेवालान पटेल गोपीराम सिंगरौल मकसूदान पटेल दुर्गा धुरी सोनकुंवर यादव नारायण धुरी सुखउ पटेल तुलसी पटेल बुधवारा बजरंग निषाद परदेशी धुरी पुसऊ धुरी नंदकुमार पटेल नंदे पटेल दिनेश सिंगरौल गणेश राम निषाद राजेश पटेल तुलाराम पटेल व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …