कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय सूर्यनारायण महायज्ञ का शुभारंभ

मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर दुर्गा स्थान मंदिर के प्रांगण में सोमवार को कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय सूर्यनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनीता यादव ने फीता काटकर किया. उद्घाटन से पूर्व अयोध्या से आए संयासी ओम प्रकाश शास्त्री के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सुल्तानगंज गंगा में स्नान कर जल भरकर पैदल यात्रा कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. कलश यात्रा में कोमल, आरती, सोनम, मनीषा, मीना देवी, सोनी देवी, संगीता देवी, राधा देवी, बंदना देवी, निशा देवी एवं अन्य सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर शामपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, कृष्ण मुरारी, पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी, राकेश यादव, मगन देव मंडल, यज्ञ समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह, सचिव सुरेश प्रसाद मंडल, किशोरी यादव, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, मुकेश पासवान, मनोरंजन पासवान, भोला तांती, सुरेंद्र पासवान, नवीन सिंह, आदि यज्ञ स्थल पर आकर्षण के लिए 101 देवी देवताओं का प्रतिमा स्थापित की गई, टावर झूला, मौत का कुआं, ड्रगन नाव, मीना बाजार सहित प्रवचन एवं रासलीला का आयोजन किया गया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

गोड्डा रामनगर एक लड़की देवघर  बाथरूम* *में करंट लगने से हुई मौत

🔊 Listen to this  देवघर स्थित उसके ससुराल में 25 वर्षीय लड़की मौत हो गयी …