नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का एक दिवसीय आयोजन, हजारों लोग मेले में लिया रोजगार।

गेपाल प्रसाद आर्य लखीसराय

जिले के के.आर.के.मैदान में जिला नियोजन पदाधिकारी (श्रम संसाधन विभाग)लखीसराय के द्धारा एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन बेरोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता श्रम विभाग के पदाधिकारी श्री अजय कुमार के देख-रेख में किया गया है वही इस मेले के आयोजन पर तथा शहर के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर लखीसराय जिला अधिकारी सुनील कुमार, कल्याण पदाधिकारी इकवालराम, नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार, नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, पूर्व वार्ड कमीशनर जाॅन मिल्टन पासवान, जिला कौशल पदाध्किाारी कुमार रंजन के द्धारा सयुंक्त रूप से विधिवत्त तरीके से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया है। वही इस मौके पर जिले के जिला अधिकारी ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा की आज जिले के विभिन्न प्रखंड से वरिय प्रेरक के माध्यम से विभिन्न 18 कंपनी का स्टाॅल लगाकर बेरोजगारी को दुर करने को लेकर मेले का शुभांरभ किया गया है इस मेले में करीबन दस हजार से अधिक लोग फार्म भरने की आंशका है हालाकि मौके पर बड़ी तादात में लोग बेरोजगार होते हुए रोजगार का अवसर प्रदान के लिए यहाॅ आये है। इसमें किसी कंपनी अगर कोई बेरोजगार से घुस लेता हो तो उनके विरूद्ध शिकायत मिलती तो अभिंलब उन कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।जबकि उपस्थित लोगों ने भी अपनी बातों को रखते हुये आवश्यकता मांपदंड बातो को रखा है। ज्ञात हो की 18 कंपनियों ने हजारो लोगों को देगा रोजगार और अपार्टमेंट लेटर।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

​लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार सिलसिलेवार द्वेषपूर्ण  कार्रवाई की कठोरतम निंदा: मुंद्रिका सिंह यादव

🔊 Listen to this     रिपोर्ट  अतिश दीपंकर    पटना 09 जुलाई, 2017   …