छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिल्हा:/ बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/01 2020 को प्रार्थी थाना उपस्थित आ का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके नतनिन नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध पंजीबद्ध धारा 363 के तहत किया गया विवेचना में लिया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशांत अग्रवाल प अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल एवं स्टाफ के द्वारा प्रकरण के अफहता नाबालिग बालिका को आरोपी तरुण घृतलहरे के कब्जे से बस स्टैंड तिफरा बिलासपुर के बरामद कर अर्पित रंगीला रे को वृत्ताकार जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल , बोधन सिंह पटेल, प्रीतम सिंह ,अर्जून जांगड़े, प्रभाकर सिंह, एवं अन्य स्टाफ महत्व्पूर्णका योगदान रहा