छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नवगुरूकुल संस्था द्वारा दी जाएगी 10वीं उत्तीर्ण लडकियों, ट्रांसजेण्डर और महिलाओं को साॅफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कार्यक्रम का एक वर्षीय प्रशिक्षण
मुंगेली 03 फरवरी 2021// श्रमपदाधिकारी श्रद्धा केशरवानी ने आज यहां बताया कि नवगुरूकुल (गैर शासकीय संस्था) द्वारा 10 वी पास लडकियां, ट्रांसजेण्डर और महिलाएं जिनकी उम्र 17 से 25 वर्ष की है, उन्हे साॅफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कार्यक्रम का एक वर्षीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण बैगलोर में आयोजित है। प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास, शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। इस संबंध मे इच्छुक जरूरतमंद लडकियां, ट्रांसजेण्डर और महिलाएं अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रोरेट स्थित कार्यालय श्रम पदाधिकारी कक्ष क्र. 252, 253 में सम्पर्क कर सकते है।
ISB24NEWS Online News Portal

