छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय वर्चुअल वातावरण निर्माण शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित
मुंगेली 04 फरवरी 2021// राजीव गांधी शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय वातावरण निर्माण शिक्षक प्रशिक्षण आॅनलाईन (वर्चुअल) का आयोजन 01 एवं 02 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया। आयोजित आॅनलाईन प्रशिक्षण जिला मिशन समन्वयक वी.पी. सिंह एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक अशोक कश्यप के द्वारा प्रारंभ किया गया।उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण में क्या-क्या बाधाएं एवं समस्याएं आती हैं, उन्हें शिक्षकों को कैसे दूर किया जाना हैं। विशेष आवश्यकता वाले बच्चें जो कक्षा पहली से आठवीं तक जिला मुंगेली के विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत हैं उन्होंने बताया कि शिक्षकों का गु्रप बनाकर आॅनलाईन (वर्चुअल) प्रशिक्षण प्रदाय किया गया
। विकासखण्ड मुंगेली से 312, पथरिया से 312 एवं लोरमी से 313 इस प्रकार कुल 937 चिन्हांकित शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, सर्वे, निःशक्त अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार की दिव्यांगता, छत्तीसगढ़ शासन की योजना, समाज कल्याण विभाग की योजना, स्वास्थ विभाग की योजना एवं उनके शिक्षण-प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के दौरान राजीव गांधी शिक्षा मिशन, मुंगेली से सहायक कार्यक्रम समन्वयक यू.के शर्मा एवं अशोक कश्यप के द्वारा माॅनिटरिंग कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। प्रशिक्षण के दौरान राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर से समावेशी शिक्षा सहायक संचालक सीमा गौरहा एवं सहायक राज्य परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा श्यामा तिवारी ने लिंक से जुड़कर संबंधित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने-अपने शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उचित अवसर देकर समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। मास्टर टेªनर का दायित्व बी.आर.पी. (ब्ॅैछ) विकासखण्ड मुंगेली संजीव सक्सेना, विकासखण्ड पथरिया प्रिया यादव एवं विकासखण्ड लोरमी से रवि प्रसाद लहरे के द्वारा निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन ए.पी.सी. (आईड) अशोक कश्यप के द्वारा किया गया।
ISB24NEWS Online News Portal

