छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कानून का नही,प्रदेश में अब कांग्रेस का राज स्थापित हो गया है..*
*तखतपुर में चक्काजाम पर कार्यवाही नही होने से कुछ ऐसा ही संदेश आम जनता में प्रसारित*
तख़तपुर*सत्ता के पक्ष में कानूनी पक्षपात का नया उदाहरण छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ ही तखतपुर नगर में देखने में आया है, जहां आम आदमी को बात बात पर कानून का डंडा दिखाया जाता है वही नगर में 03 घंटे तक चक्काजाम करने वाले कथित लोगो के विरुद्ध 01 सप्ताह गुजरने के बाद भी चक्काजाम के विरुद्ध लगने वाले धाराओं में से किसी भी धारा में अपराध कायम नही किया जाना, “कानून अपनी जेब मे” की भावना चरितार्थ हो रही है। कानून अब खास वर्ग एवं दल विशेष के लोगो के लिए निरीह प्रतीत हो गया है। कुछ इस तरह की भावना आम लोगो मे प्रसारित हुआ है। इस मुद्दे को लेकर तखतपुर क्षेत्र मोढ़े मार्ग के पास गत दिनों हुए चक्काजाम के विरुद्ध 01 सप्ताह के बाद भी अपराध कायम नही होने पर जिला योजना समिति के निर्वाचित सदस्य एवं तखतपुर नगर पालिका के नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में भाजपा पार्षदो ने रोष व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया गया,
जिसकी प्रतिलिपि तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की मांग भाजपा पार्षदो के द्वारा किया गया।* ज्ञापन सौंपने के दौरान नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पार्षद कोमल ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि द्वय काशी देवांगन व नरेंद्र रात्रे तथा किशोर देवांगन उपस्थित रहे