छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
थानां सिरगिट्टी पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
अपहृत को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बनाए शारीरिक संबंध
बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया के रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग लड़की जो घर से दूध लेने जा रही हूं बोल कर घर से निकली थी जो घर वापस नहीं आने पर पता तलाश किया गया पर नहीं मिली जिसका कुंदरा पारा निवासी अमित यादव से बातचीत करना देखने से एवं जिसके द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर थाना सिरगिट्टी में गुम धारा 363 भादवी दर्ज कर विवेचना एवं पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 12 /2/2021 को रात्रि करीब 1:30 बजे तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से आरोपी अपहृत बालिका का रतनपुर एवं पाली के मध्य होने पर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर मौके से रतनपुर आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के कब्जे से लड़की को बरामद किया गया जिससे थाना अधिकारी के माध्यम से उसके ऊपर कोई अप्रिय घटना घटित होने के संबंध में पूछताछ किया गया जबकि आरोपी द्वारा उसे शादी करने प्रलोभन देकर संबंध बनाया है ,उक्त बातों को ध्यान में रखकर एवं उनके परिजनों से सहमति प्राप्त कर महिला आरक्षक के जरिए डॉक्टरी परीक्षण कराया गया महिला पुलिस अधिकारी से धारा 101 के तहत कथन कराया गया जिसमें आरोपी द्वारा शारीरिक संबंध स्थापित करना पाए जाने से धारा 366, 376 4 फाक्सो एक्ट जोड़कर। अमित उर्प सोनू यादव पिता शिव यादव उम्र 20 साल निवासी कुन्दरपरा तिफरा थानां सिरगिट्टी छत्तीसगढ़ गिरफ्तार कर सूचना उनके परिजनों को दी गई प्रकरण अजतानतीय होने से आरोपी को रिमांड पर न्यालय भेज गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा साह, अशोक दुबे गीता साहू ,,सीता साहू अनीता भगत एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही