छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
_पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को युवक कांग्रेस ने गांधी पुतला में कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिए।
तख़तपुर:-पुलवामा में हुए हमले में इसी दिन 40 सैनिक शहीद हो गए थे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज युवक कांग्रेस नगर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित गांधी पुतला के पास एकत्रित हुए और उन वीर जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिए। इस अवसर पर नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजू ठाकुर ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए उन वीर जवानों की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है जिन्होंने अपने देशवासियों और मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस अवसर ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, नगर अध्यक्ष बिहारी देवांगन, मुकीम अंसारी, लक्ष्मी सिंह ठाकुर, कैलाश देवांगन, सुनील आहुजा, हरविंदर हूरा, अभिषेक पाण्डेय, अजय लूथर, चंद्रप्रकाश देवांगन, ओमप्रकाश निर्मलकर, घनश्याम जांगडे, जितेंद्र राज, राजवीर हूरा, अजय ध्रुव, सुखदेव कुर्रे, राहुल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

