Breaking News

जन्म देनी वाली मां को बेटा ने ही उतारा मौत का घाट,, पिट पिट कर किया हत्या,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

वृद्ध माँ को चोटिल कर मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी बेटा गिरफ़्तार*
बिलासपुर:-87 वर्षीय सिरमती बाई व उसके छोटे बेटे मुंडू @परस राम यादव ने बीती रात खाने पिने की बात को लेकर विवाद करके मारपीर किया. मारपीट व धक्का देने से वृद्धा गिर गई.मारपीट से उसको सिर, नाक मे चोट आया, खून बहा तथा मौक़े पर ही वृद्धा ने दम तोड़ दिया.तत्काल पुलिस अधीक्षक महिदी श्री प्रशांत अग्रवाल, अति पुलिस अधीक्षक उमेश कशयप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया को थाना प्रभारी ने प्रकरण की जानकारी दी तथा उनके आदेशानुसार शीग्र आरोपी को अरेस्ट कर वैधानिक कार्यवाही की गई. कार्यवाही मे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के साथ उनि जगदीश ठाकुर,सउनि भरत राठौर,प्र आर निर्मल घोष तथा समस्त तोरवा पुलिस स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …