रेल रोको आंदोलन के समर्थन में, बिलासपुर जंक्शन के सामने किसान मजदूर महासंघ का 3 घंटे धरना प्रदर्शन सहित आमसभा का आयोजन……

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

रेल रोको आंदोलन के समर्थन में, बिलासपुर जंक्शन के सामने किसान मजदूर महासंघ का 3 घंटे धरना प्रदर्शन सहित आमसभा का आयोजन……

बिलासपुर– हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ के संयोजक श्याम मूरत कौशिक के नेतृत्व में आज राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आव्हान पर बिलासपुर जंक्शन के सामने अनेक जन संगठनों एवम् कांग्रेस सीपीआई, मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी एवम् आप पार्टी के नेताओ के साथ 12 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन एवम् आमसभा में देश के पीएम मोदी, कृषि मंत्री तोमर एवम् रेल मंत्री गोयल के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी कर तीनो काले कानून वापस लेने,एमएसपी की कानूनी गारंटी देने,गैस पेट्रोल डीजल के दाम कम करने तथा देश के सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को लाक डॉउन के पहले के किराया दरो पर चालू करने की मांग किए। स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारत की जनता को लूटना को बन्द करे, प.बंगाल में चुनाव है इसलिए वहां सभी लोकल ट्रेनों को सामान्य किराया में चला रहे हैं तथा जहां चुनाव नहीं है वहां पर ट्रेनों को तीन गुणा ज्यादा किराया में चलाया जा रहा है जिससे मोदी की जनता विरोधी नीति स्पष्ट रूप दिख रही है।
आज के सभा को श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, नंद कश्यप, अभय नारायण राय, सुदीप श्रीवास्तव, अंबिका कौशिक, महेश दुबे, आशा सुबोध, ईश्वर सिंह चंदेल, लल्लन राम, रवि बनर्जी, नागेश्वर मिश्रा, युसुफ हुसैन, लखन सिंह, मो आसिफ भाभा, आरती त्रिपाठी, अजय राय ने संबोधित किया।
आज के धरना प्रदर्शन एवम् सभा में समीर अहमद, प्रथमेश मिश्रा, निकिता ठाकुर, परदेशी राज पार्षद, राजेन्द्र कौशिक, जय केशरी, भोला साहू, सालिक यादव, संध्या सूर्यवंशी, पूजा प्रजापति, रजनी परिहार, विजय लता सोनी सहित रेल यात्री एवम् स्टेशन के कुली आटो चालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …