स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का स्नेह-मिलन समारोह कोटा में सम्पन्न।आयोजनकर्ता गिरिजा देवदत्त सोनी को मुख्यातिथि ने सराहा।करोनायोद्धा सम्मान पत्र बटे……

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366….

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का स्नेह-मिलन समारोह कोटा में सम्पन्न।आयोजनकर्ता गिरिजा देवदत्त सोनी को मुख्यातिथि ने सराहा।करोनायोद्धा सम्मान पत्र बटे……

कोटा(बिलासपुर)-  हमारी संस्कृति और हमारे संस्कार वेद वेदांतों ने हमे वसुधैव कुटुम्बकम की शिक्षा दी है। हमारा वैश्विक स्वर्णकार परिवार भगवान विश्वकर्मा का वंशज है,भगवान विष्णु के आशीर्वाद से माता लक्ष्मी ने अपना पुत्र कहा है, इस लिए हम लक्ष्मी पुत्र भी कहलाते है,जिन्हें,स्वर्णकला,रजतकला के साथ साथ विश्व की सभी बौद्धिक कलाओं को सहज ही ग्रहण करने की ईश्वरीय प्रेरणा प्राप्त है।समाज मे क्रांति,एकजुटता,स्नेह, स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का मुख्य उद्देश्य है।इसे हम सब को मिलकर साकार करना हैं।इसके लिए जरूरी है कि हम बिना किसी तर्क वितर्क के अपने समाज को एकता के सूत्र मे बांधकर अपने शक्तिशाली होने की बुलंद आवाज सरकार तक पहुचाने मे सफल हों और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का आभास करांयें,ताकि हम अपने समाज को विकास की प्रगतिशील धारा से जोड सकें।स्वर्णकार युवा क्रांति मंच द्वारा संचालित “कुटुम्ब एप्प”से जुड़े और अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने प्रेरित करे। मुझे विश्वास है कि आप सभी का जोश और सामाजिक संबर्धन निश्चय ही एक विशाल और शक्तिशाली समाज होने का परचम लहरायेगा, और यशश्वी होगा।

युक्त उद्द्बोधन आदरणीय अशोक सोनी द्वारा स्नेह मिलन समारोह में मुख्यातिथि की आसंदी से व्यक्त किये।

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच की ओर से रविवार को कोटा नगर के दाउभवन में जिलास्तरीय स्नेह-मिलन समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सोनी जी के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम प्रदेश संरक्षक श्री अरुण स्वर्णकार जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि नारीशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष उषा रमेश सोनी,ब्लॉक प्रभारी कृष्णधार सोनी,सरोजनी स्वर्णकार,प्रदेश सचिव विजय लक्ष्मी सराफ,जिलाध्यक्ष नंदू सोनी,पन्नालाल सोनी,नेमचंद सोनी रहे।

अन्य सम्माननीय अतिथियों में-

कोटा पार्षदगण-मनोरमा दीक्षित,सारिका गुप्ता,सोना विमल गुप्ता, गीता संतोष गुप्ता,

कार्यक्रम का शुभारंभ शुभ ज्योति के ओजमयी प्रज्वलन के बाद देवी सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्प अक्षत अर्पित कर सरस्वती वंदना,उषा,दिव्या सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।पश्यात अतिथियों का पुष्पहार व श्रीफल से स्वागत किया गया।

 उदबोधन की कड़ी में कार्यक्रम के अध्यक्ष अरुण स्वर्णकार ने समाज मे एकता,अखण्डता आपसी भाईचारे का महत्व बताते हुए कहा कि समाज के युवा सास्कृतिक,धार्मिक आयोजनों से समाज को एकता के सशक्त सूत्र में पिरो सकते है।स्वर्णकार युवा क्रांति मंच एक ऐसा मंच है जो “जुड़े और जोड़े समाज को एक नई दिशा दे” सिद्धांत पर कार्य करता है।जिसके फलस्वरूप छग में स्वर्णकार समुदाय संगठित दिखता है।हम सब स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के ध्वज तले एक उत्तम समाज की कल्पना कर सकते है।वसुधैव कुटुम्बकम हमारी परंपरा,हमारी संस्कृति है।हमे एक परिवार की तरह एक माला की तरह एकता के सूत्र में बंध के रहना होगा।तभी मंच का उद्देश्य सार्थक होगा।

कार्यक्रम में स्वजन बन्धुओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नंदू सोनी ने कहा कि समाज मे एकता की शक्ति,संगठन की शक्ति का महत्व इंसान ही नही बल्कि प्रकृति के सभी जीव जंतु समझते है।एक सशक्त संगठन ही समाज को विकास की नई दिशा,संस्कृति,संस्कार और नए अवसर प्रदान कर सकता है।मुझे विश्वास है,स्वर्णकार युवा क्रांति मंच अपने मकसद में कामयाब होगा।

कार्यक्रम को अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया जिसमे-प्रदेश संगठन मंत्री मोहन सोनी,नारीशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष उषा रमेश सोनी,नारीशक्ति प्रदेश सचिव विजय लक्ष्मी सराफ,श्रीमती सरोजनी स्वर्णकार,ब्लॉक प्रभारी कृष्णधार सोनी।

समाज गौरव सम्मान से सम्मानित हुए-

श्रीमती श्यामा सोनी,विजय लक्ष्मी सराफ,प्रहलाद सोनी,कृष्णधार सोनी,श्रीमती रामकुमारी सोनी,भरतलाल सोनी,गौतम सोनी,मनोज सोनी,राजेश सोनी,सूरज सोनी,नरेंद्र सोनी।

करोनायोद्धा सम्मानपत्र से सम्मानित हुए-

राजेश सोनी,मैन प्रताप,चंद्रिका सोनी,प्रतीक,मधु,गायत्री,निकहद, रंजना,रूखमणी,प्रकाश,दीपक,अनीश,अवतार,विमल,किशन,तिरिथ,चमन,संगीता,नमो,कृष्णा,रामकुमार

कार्यक्रम संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सोनी द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन नारीशक्ति जिला अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजिका गिरिजा देवदत्त सोनी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पन्ना सोनी,प्रहलाद सोनी,देवदत्त सोनी,रमेश सोनी सहित स्वर्णकार समुदाय उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …