छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में चयनित हुए तखतपुर के युवाओं का बड़ी संख्या में युवा तरुणाई ने किया जोशीला स्वागत
तख़तपुर;-काफी समय संघर्ष के बाद चयनित हुए छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में 12 सदस्य तखतपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में चयनित हुए युवाओं का स्वागत युवा तरुणाई तखतपुर के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्री रविंद्र तिवारी डायरेक्टर ऑफ पटेल ट्यूटोरियल जी रहे उन्होंने अपने वक्तव्य से सभी युवाओं में भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद ठाकुर ने सभी युवाओ का स्वागत व तखतपुर क्षेत्र के लिए गरवार्नित करने वाला पल अपने उद्बोधन में कहा सभी अतथियों द्वारा सभी चयनित युवाओं का स्वागत व विवेकानंद जी की छायाचित्र प्रदान की गई सभी चयनित युवाओं ने अपना अनुभव साझा किया कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं श्री रविंद्र तिवारी , आईबी इन्वेस्टिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह आशुतोष द्विवेदी, दिनेश देवांगन,सुरेंद्र पांडे, चक्रधर क्षत्रि,दिनेश पांडेय आदि रहे
कार्यक्रम को सफल बनाने युवा तरुणाई की टीम आयोजक गण प्रमोद ठाकुर, दिनेश पांडेय,अंकित अग्रवाल,नीरू क्षत्रि,बोनू ठाकुर,शुभम पांडेय, कान्हा पाठक, राज साहू,बंटी सेमरिया,अजय यादव तिलक देवांगन निहाल साहू डाकेश कश्यप विशाल विश्वकर्मा रविंद्र गोस्वामी,आयुष सिंह ठाकुर,अभिषेक सिह, गजेन्द्र गुप्ता,आकाश ठाकुर,कोमल ठाकुर, आकाश गुप्ता, प्रतीक तिवारी, मयंक सोनी,मनीष दुबे, दौलत राजपूत , सुजल, व सभी चयनित युवा साथी उपस्थित रहे
ISB24NEWS Online News Portal

