छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुॅचाने में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर एक अच्छा और सशक्त माध्यम 
मुंगेली 04 मार्च 2021// छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन कलेक्टर पी.एस एल्मा के कुशल मार्ग दर्शन में आज जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम सोढ़ार में किया गया। इस अवसर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार समाग्री का वितरण किया गया। लोगों ने प्रचार समाग्री को सामान्य ज्ञान और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए उपयुक्त बताया। फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को ग्राम के सरपंच बाबूलाल खाण्डे ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुॅचाने में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर एक अच्छा और सशक्त माध्यम है। उन्होने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए ग्रामीण कुमार साहू, चैवा सिंह ठाकुर, ताकेश्वर साहू, ओमकार सिंह ठाकुर और श्री दुर्गा सिंह ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम के पंच शिव राजपूत, कुवर लाल साहू, श्री टेक सिंह राजपूत, श्सुनील मारकण्डे और श्रीमति शारदा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कल 05 मार्च को मुंगेली जिले के विकास खण्ड़ के ग्राम कुआगांव में विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ISB24NEWS Online News Portal

