Breaking News

केंद्र सरकार द्वारा कमर तोड़ पेट्राल के दाम बढ़ाने के विरोध में पेट्रोल भरा रहे लोगो को गुलाब फूल देकर ,विरोध का संकेत देकर चारपहिया वाहन को कंग्रेसियो ने रस्सी से खींच कर जताया विरोध

छःग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तख़तपुर:-पेट्रोल डीजल की बढ़ती मंहगाई को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सुबह 10 बजे सरदार  फ्यूल्स के पास पेट्रोल खरीदने आए लोगों को गुलाब का फूल भेट किया गया उनको बताया गया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी किया का जा रहा है मोदी सरकार के विरोध में आपको हम गुलाब का फूल दे रहे है उन्होंने भी कहा कि ये ग़लत है  विरोध प्रदर्शन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए  चार पहिया वाहन को कांग्रेसियों के द्वारा रस्सी से खींच कर विरोध किया गया उसके पश्चाचत बाइक को पैदल चलाते हुए नया बस स्टैंड से पुराना बस स्टैंड तक पैदल गए

उसके पश्चात् थाना प्रभारी को तखतपुर में पेट्रोल चोरी की रिपोर्ट किया गया शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने गले में खाने के तेल को लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के साथ साथ खाने के तेल में भी बेताहशा वृद्धि किया गया है आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  श्री घनश्याम शिवहरे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री.मुन्ना श्रीवास नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन, सुरेश सिंह ठाकुर पार्षद मुकीम अंसारी पार्षद लक्ष्मी यादव, पार्षद कैलाश देवांगन पार्षद सुनील आहूजा, एल्डरमैन अजमत नट्टू जायसी , एल्डरमैन चंद्रप्रकाश देवांगन, अवधेश शुक्ला, पवन पाण्डेय बबलू गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय जितेंद्र राज,घनश्याम जांगडे राजू ठाकुर सुनील जांगडे रवि देवांगन दिनेश देवांगन होजेफा भारमल शेलेन्द्र आहूजा  सुखदेव कुर्रे  बबलू गेदले परमेश्वर गंधर्व संदीप पटेल अरुण पटेल बनी रजक, मिथलेश यादव एंव कांग्रेसी लोग उपस्थित थे*

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …