जरहागांव पुलिस ने की जबरजस्त कार्यवाई,, 1 लाख रुपये की ,अवैध महुआ शराब को छापा मार कार्यवाही कर घर दबोचा,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तखतपुर से लगे ग्राम तर्किडीह में आज पुलिस ने होली के पहले बेचने के लिए बनाए जा रहे अवैध रूप से लगभग ₹1 लाख रूपये की 1600 लीटर महुआ 

और इस से बनाई गई  200 लीटर अवैध शराब  को डीएसपी श्रीमती साधना  सिंह ने छापा मारकर पकड़ा किसी को भनक न लगे इसके लिए सुबह 4:00 बजे ही छापामार कार्रवाई की गयी

 मुंगेली:-पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम तर्किडीह निवासी परदेशी बंजारा पिता चैत राम बंजारा उम्र 55 वर्ष काफी समय से अवैध शराब निकालने की शिकायत मिल रही थी बिलासपुर आईजी के निर्देश पर मुंगेली एसपी के मार्गदर्शन पर डीएसपी श्रीमती साधना सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिलेगी परदेसी बंजारा भारी मात्रा में प्रतिदिन शराब बनाता है और महुआ की शराब को आसपास क्षेत्र में बड़ा व्यापारी बन गया है और सभी को शराब बेचता है जिसकी जानकारी मिलने के बाद आज सुबह 4:00 बजे ही डीएसपी श्रीमती साधना सिंह ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम  तर्किडीह सिविल ड्रेस में सुबह सुबह 4:00 बजे गांव पहुंची और परदेसी बंजारा के घर में छापा मारा जहां पुलिस ने घर अंदर ही महुआ शराब जो बनाने के लिए रखी हुई थी और बनी हुई शराब को बाहर निकाला तब 50 से भी अधिक प्लास्टिक सर्जरी केन में 1600 महुआ शराब जो बनने के लिए तैयार रखी हुई थी और लगभग 200 लीटर अवैध शराब जो बंद कर बेचने के लिए रखी हुई थी उसे पुलिस ने घर के बाहर से  अवैध रूप से बनाई गई शराब की कीमत लगभग ₹ एक लाख बताई जा रही है

*होली की तैयारी* छत्तीसगढ़ में होली के पूर्व शराब की काफी मांग आ जाती है और मदिरा प्रेमी शराब पीकर इस पर्व को मनाते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए परदेसी बंजारा ने भारी मात्रा में महुआ अपने पास रखा हुआ था और अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा था पर पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी चल रही अवैध रूप से शराब फैक्ट्री से लगभग 16 सौ लीटर शराब जब तक एक बड़ी कार्रवाई की शराब पकड़े जाने के बाद डीएसपी श्रीमती साधना सिंह ने जराहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू को जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने एक ही घर से भारी मात्रा में शराब जप्त की गयी

मुंगेली जिले में अवैध रूप से शराब पकड़ने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है

बिलासपुर आईजी और मुंगेली एसपी के मार्गदर्शन पर अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है *श्रीमती साधना सिंह डीएसपी मुंगेली* अधिकारियों द्वारा ग्राम तरकीडीह में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …