वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को, आश्रय देने वाले को जरहगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

छःग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

वन विभाग में नौकरी  लगाने के नाम से धोखाधड़ी  करने वाले आरोपियो को, आश्रय देने  वाले को जरहगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

मुंगेली:-जिला मुंगेली में धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक  मुंगेली अरविंद  कुजूर के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक साधना सीह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम तैयार करते हुए थाना  जरहगांव अपराध के आरोपों जिसमें प्रियंका लहरें, अतुल राठौर, शैलेंद्र  लहरे, शशि लहरे  जिनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों जिसमें दुर्ग जिला के  कुम्हारी थाना भिलाई 3 तथा रायपुर जिला के   मोहदापारा  थाना के प्रकरण में आरोपी रहे हैं

जिनके द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध घटित किया गया जिसका पहला प्रकरण इसमें पियूष निवासी रायपुर के द्वारा दर्ज कराएं रिपोर्ट पर दर्ज अपराध धारा 420 ,120 भादवी  आरोपियो एवं अभिषेक  गाजवलार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट जिसे प्रियंका लहरे  निवासी  खम्हरिया अतुल राठौर एवं नितेश जिन्होंने वर्ष 2019 में प्रियंका के पिता स्वर्गीय  हीराराम वन विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे उनका नाम पर झांसा देते  हुवे  फर्जी तरीके से वन विभाग में नौकरी लगाने के लिए ₹300000 लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया जिसके आधार पर अरबों के विरुद्ध दर्ज धारा 420 ,468 ,120 बी भादवी  के आरोपियों प्रियंका लहरें अतुल राठौर, नितेश लहरे  की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया था.

जिसे पुलिस टीम का अंबिकापुर में पहुंचने की भनक लगते ही अंबिकापुर छोड़कर फरार होने में सफल हो गए मदद करने एवं हर प्रकार के फरार आरोपियों के सहयोग करने वाले अनुज गुप्ता पिता  अन्य प्रकार के  अपराध  करते हुए पनाह लेने वाले आरोपियो के सहयोगियों में  दहशत माहौल पैदा हो गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …