छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897
लाखो खर्च कर बनाया गया अधूरा मवेशी बाजार हुआ बदहाली का शिकार*
कार्य पूर्ण कराने योजना एवं नियत का अभाव*सत्र 2021 की 1.50 करोड़ की अधोसंरचना मद की स्वीकृत राशि से कार्य कराने की रखी मांग
तखतपुर:– कुछ वर्ष पूर्व तक दूर दूर तक चर्चित रहे एवं नगर पालिका के आय का प्रमुख स्रोत रहे मवेशी बाजार विभागीय योजना के अभाव में मरणासन्न स्थिति में पहुच गया है। जिसका सबसे बड़ा कारण अधूरी व्यवस्था पर विस्थापन रहा है। 15 लाख से 18 लाख की आमदनी देने वाला बाजार है हजारो में सिमट गया है। 02 साल पूर्व तक नए बस स्टैंड में लगने वाला मवेशी बाजार को कनकट्टी डबरी में शिप्ट करने से यहाँ रोजगार के अवसर उत्पन्न होना तो दूर बल्कि नए बस स्टेंड का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है।
उपरोक्त हालात पर नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने नगर के व्यवस्थित विकास को संज्ञान में लाते हुए मवेशियो के अधूरे शेड, पेयजल एवं प्रसाधन की अधूरी व्यवस्था, कच्चे व अधूरे पहुच मार्ग एवं अविकसित मवेशी बाजार को 1.50 करोड़ की अधिसंरचना हेतु स्वीकृत राशि से पूर्ण करने की मांग की है। श्री देवांगन ने प्रेषित पत्र में जो भी राशि मवेशी बाजार से आय हो रही है उस राशि को बाजार के रखाव एवं संरक्षण पर खर्च करने के सुझाव के साथ वहा स्थित निकाय की भूमि पर जारी बेजाकब्जा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर बाजार के अस्तित्व को बचाने की मांग किया गया।