छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली – हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित डिजिटल क्लास रूम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज ग्राम लिम्हा के शासकीय प्राथमिक शाला में डिजिटल फंगशनल लिट्रेसी (महिला साक्षरता कार्यक्रम) के तहत शैक्षणिक सत्र पूर्ण करने पर प्रमाण वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
ज्ञात हो कि हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया माईक्रोसाफट के सहयोग से जिले में विगत दो वर्षो से कार्यरत है जिसके तहत मुंगेली जिले में 8 कम्प्यूटर लैब संचालित है जिसमें डिजिटल क्लासरूम प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूल के बच्चो को कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण देने के साथ साथ महिलाओं के लिए साक्षरता का कार्यक्रम भी संचालित करती है जिसमें बीते वर्ष लगभग 524 महिलाओं सहित 1359 बच्चों को स्कूल लैब के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा चुका है, इसके साथ ही जिले में शाला त्यागी 212 बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए कदम कार्यक्रम के तहत समग्र शिक्षा मिशन के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा कम्प्यूटर लैब का निरिक्षण करने के साथ साथ भविष्य में परियोजना को आगे बढाने परियोजना अधिकारी हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया बलविंदर ंिसह के साथ चर्चा की गई ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, जिला समग्र शिक्षा मिशन समनवयक वाचसपति सिंह, बलविंदर सिंह परियोजना अधिकारी हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया , विजय मिश्रा पूर्व सरपंच लिम्हा , गोर्वधन बंजारा पूर्व सरपंच लिम्हा, रोहित यादव , पूर्व सरपंच लिम्हा, उमाशंकर ठाकुर, कुवर सिंह केशर सरपंच गीधा, श्रीमती रिखि दिलीप साहू सरपंच लिम्हा, श्रीमती सुनिता बंजारा प्रधानपाठक लिम्हा,वंदिता शर्मा, अनिता पैकरा,सपना ठाकुर,माया एवं हुमाना संस्था से बिन्टु,सत्बीर,अंजू श्रीवास,अंजना बंजारा,अमिता भास्कर,कुसुम लता, प्रभा, उपस्थिित रहे रहे ।