छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार*
महिला व बच्चो से संबंधित अपराध मे त्वरित कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया हैं.
तख़तपुर,:-इसी का पालन करते हुए तोरवा थाना बिलासपुर मे 14 वर्षीय लालखदान तोरवा मे निवासरत एक बालिका के घर मे रात्रि मे आपत्तिजनक तरिके से प्रवेश करके छेड़खानी करने क़ी लिखित रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई थी, जिस पर तोरवा पुलिस ने तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ किया. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अति पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ने मामले क़ी गंभीरता को देखते हुए तोरवा पुलिस को तत्काल आरोपी क़ी अरेस्टिंग का निर्देश दिया था. आरोपी को आज मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के निर्देश पर सउनि दादूरैया ठाकुर ने पेट्रोलिंग टीम के साथ जाकर रेड करके बिकास पशी को लालखदान से गिरफ्तार कर लिया गया ह