छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7380105897)
मानसिक रूप से दिव्यांगजनों हेतु शिविर आयोजत
मुंगेली 31 मार्च // समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने यहां बताया कि निःशक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 में प्रावधानित 21 श्रेणी के निःशक्त व्यक्तियों की पहचान एवं प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा मानसिक प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन 23 मार्च 2021 को नगर पंचायत लोरमी, 24 मार्च 2021 को नगर पंचायत पथरिया एवं 26 मार्च 2021 को जनपद पंचायत मुंगेली में किया गया।
जिसमें राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) से मनोचिकित्सक डॉ. आशुतोष तिवारी, डॉ. मल्लिखार्जुन राव सगि एवं डॉ. दिनेश लहरी द्वारा मानसिक रूप से कुल 81 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत कुल 66 दिवयांगजनों को मानसिक रूप से दिव्यांग पाया गया, जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा एवं उन्हें यूनिक आई.डी. जारी करने हेतु भारत सरकार के वेबसाईट में उनके संबंध में समस्त जानकारी समाज कल्याण विभाग जिला-मुंगेली (छ.ग.) द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया जायेगा।
ISB24NEWS Online News Portal

