छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
लॉक डाउन के इस दौर पर भी अवैध शराब कोचिये को टीआई मोहन भारद्वाज ने खोज निकाला,,
तखतपुर;- थाना से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत दो दिवस के भीतर विशेष अभियान चलाकर कुलन 9 आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज की गई ,इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम केकती में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा की सूचना पर थाना तखतपुर से टीम रवाना हुआ तथा ग्राम केकति पहुंचकर रेड करवाई किए जो आरोपी अपने प्लाट में एक पीले रंग का डिब्बा में छिपा कर रखा था चेक करने पर उसमें महुआ शराब होना पाया गया कि दिनेश खरे पिता स्वर्गीय रामशरण खरे उम्र 38 साल के थाना तखतपुर के कब्जे से 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के डिब्बे में 17 लीटर महुआ शराब कीमती 1700 मिला शराब बिक्री करने के संबंध में कोई कागजंच नहीं मिला आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी अधिनियम कामम कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया
इन लोगो पर हुई कार्यवाही
दिनाँक 20-4-21 को राजू केवट, रितेश राजपूत, अनिल राजपूत, कोमल धुरी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया
इसी प्रकार दिनांक 21- 4- 2021 को सेवक अनंत उम्र 21 साल के विरुद्ध धारा 34(1 ) आबकारी अधिनियम ,अनिल केवट पिता सुखराम केवट 29 साल्हे कापा के विरुद्ध व धारा 36(च,) मोहन पिता रामसरन 46 बहुरता के विरुद्ध धारा 34,रामेश्वर कश्यप धोबघट्टी,थानां लालपुर, धारा 34 के तहत कार्यवाही की गई,,