Breaking News

लॉक डाउन मे भी नशीली दवाईओ क़ी बिक्री करने वालों पर बिलासपुर पुलिस क़ी लगातार कार्यवाही*

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

लॉक डाउन मे भी नशीली दवाईओ क़ी बिक्री करने वालों पर बिलासपुर पुलिस क़ी लगातार कार्यवाही* 

बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के द्वारा लोक डाउन मे नशे के सामान क़ी बिक्री करने वालों पर सख्त कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया हैं. इसी के परिपालन मे अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक परिवेश तिवारी के नेतृत्व मे तोरवा थाना स्टाफ ने टीम बनाकर कार्यवाही किया.

मुखबिर सूचना पर तोरवा पुलिस ने पूर्व चिन्हित आरोपी को पुनः नशीली दवाईओ के साथ पकड़ा.

सूचना मिली थी कि नशीली दवाई की 120/-रुपय क़ी एक शीशी को एक नग सिरप को 400 रुपय मे बेच रहा था…

पहले भी क़ी जा चुकी हैं,आरोपी के विरुद्ध  कार्यवाही

विजय वर्मा उर्फ़ दद्दू पिता किशोर वर्मा उम्र 27 साल निवासी हेमूनगर चन्दन पान ठेला पास तोरवा,हेमूनगर  ओवर ब्रिज के नीच ,,20 नग ऑनरेक्स सिरप प्रत्येक सीरप कीमती 120 रुपये कुल 2400 रुपय के साथ बिक्री रकम 2200 रुपय, कुल 4400 रुपय कीमती,एक नाइलोंन के थैला मे रखा नशीली सिरप मेडिसिन्स…..पूर्व मे भी  रेलवे स्टेशन के आसपास आरोपी नशीली दवाई के साथ पकड़ा गया था.अवैध शराब रखकर बिक्री करने जे विरुद्ध भी तोरवा पुलिस द्वारा पूर्व मे आरोपी के बिरुद्ध    धारा 21,22 एनडीपीएस के तहतबकार्यवाही कर जेल   भेजा गया,

तोरवा थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के अलावा प्र आर शोभित कैवर्त्य, प्र आर धनेश साहू, आर साहेब अली, आर रौनक पांडे, गोविन्द शर्मा, वीरेन्द क़ी विशेष भूमिका रही.

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …