तख़तपुर के बरदही पुल बना दुर्घटना के स्थान।
पहले भी हो चुका है बडा हादसा।
चार सवार सहित गाड़ी गिरा पुल से नीचे।
पुल में न डिवाईडर न कोई रोकथाम।लोग होते है दुर्घटना के शिकार।
तख़तपुर से बिलासपुर मार्ग ,खपरी के पास बरदही पुल में आये दिन दुर्घटना होता रहता है पुल में न डिवाइडर है न कोई रोकथाम जो वह छतिग्रस्त हो चुका है बताया जा रहा है बीते रात साढ़े बारह बजे यह दुर्घटना हुआ कर में चार लोग सवार थे ,पता चला कि चारों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है समाचार बनते तक कोई ठोस जानकारी नही मिल पाया कि वे लोग कहा से है।
ISB24NEWS Online News Portal

