छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,7389105897)
कलेक्टर पीएस एल्मा अचानक पहुँचे जिले के विकास खण्ड पथरिया के टीकाकरण केंद्र चद्रखुरी
तीसरे चरण टीकाकरण अभियान का लिया जायजा
मुंगेली 01 मई 2021// कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत मुख्यालय चद्रखुरी के हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पहुँचे और उन्होंने
अतिगरीब अंत्योदय कार्ड में पंजीकृत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हितग्राहियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि कोरोना को हराने के एक मात्र उपाय टीकाकरण है। अतः उन्होंने अतिगरीब अंत्योदय कार्ड में पंजीकृत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका लगवाने की सलाह दी। इसी तरह उन्होंने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ मास्क का उपयोग , सामाजिक दूरी , सेनेटाइजर का उपयोग , बार बार साबुन से हाथ धोने की भी समझाईश दी। इस अवसर पर पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री प्रिया गोयल भी मौजूद थी।
ISB24NEWS Online News Portal

