छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
बिना अनुमति की शादी करने वालो की अब खैर नहीं
होगी कड़ी कार्यवाही
मुंगेली// जिले में बिना अनुमति की शादी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। कलेक्टर पी. एस एल्मा ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु शादी समारोह में निर्धारित सँख्या से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । इसी तारतम्य में आज लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकान्त चार्ली ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार लोरमी और उनकी टीम द्वारा ग्राम भस्करा में आयोजित शादी समारोह में दबिश दिये। शादी समारोह में निर्धारित सख्या से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और शादी समारोह के प्रमुख व्यक्ति से जुर्माने के तौर पर 10 हजार रुपये की वसूली की गई।
इसी तरह बिना अनुमति के शादी में शामिल होने जा रहे तीन स्कार्पियो, दो बोलेरो और एक माजदा वाहन की जब्ती की गई।