सोशल मीडिया पर कोरोना की भ्रामकता पर आम नागरिक ना दे ध्यान,, लगवाए कोरोना का टीकाकरण … विजय देशलहरे अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय मानवाधिकार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

सोशल मीडिया पर कोरोना की भ्रामकता पर आम नागरिक ना दे ध्यान लगवाए कोरोना का टीकाकरण . विजय देशलहरे अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय मानवाधिकार 

रायपुर – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सांगेश कुमार भाठी के दिशा निर्देशन पर देश की जनता की हक अधिकार एवं उनके उपर हो रहे अन्याय अत्याचार व शोषण के विरुद्ध निस्वार्थ भाव से  कार्य करने ,टिकेश्वर मिश्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के मार्ग दर्शन तथा श्रीमति गीतेश्वरी बघेल छ.ग. राज्य प्रदेश अध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ) व पुनीत राम सेन छ.ग. प्रदेश संगठन  प्रभारी पुष्पेन्द्र कुमार देशलहरा छ. ग. प्रदेश प्रभारी एवं अनुशासन मन्त्री, के सतत मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन भारत के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार देशलहरे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को जागरुक करने तथा उनके हक अधिकार दिलाने लगातार संघर्ष करते हुए देशभर में फैली कोरोना वायरस की संक्रमण के बचाव के लिए आम नागरिकों को स्वच्छता ,वृक्षा रोपण , बेजुबानों के प्रति सहानुभूति, बाल विवाह,तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने के अलावा कोरोना वायरस के कहर की चैन को तोड़ने बनाए गए  टीकाकरण कराने लोगों को जागरुक करते हुए

मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत हर कदम पर आपके साथ

आम नागरिकों के लिए तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी धरातल में मिल पाया या फिर बस फाईलों में ही दबा दिया गया जिनका खुलासा करने आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करने लगातार प्रयास कर रही हैं देश को दिमक की तरह चट करने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा उनको बढ़ावा देने वाले लोगों को बेनकाब करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन भारत की टीम देश के हर एक राज्य के कोने-कोने में निगरानी करने तैनात हैं कहते  हुए कहा की राज्य की जनता के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण के विरुद्ध कंधे में कंधे मिलाकर चलने की बात कही।

सोशल मीडिया के भ्रांतियों पर नहीं वरन जीवन वर्धक टीका लगवाने पर दे ध्यान

छत्तीसगढ़ी नहीं वरन प्रदेश में चल रहे कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक फोटो मैसेज एवं विडियो पर आम नागरिक ध्यान ना दें आम नागरिकों से अपील करते हुए विजय देशलहरे ने बतलाया की सोशल मीडिया के वजह से गांव के नागरिकों तक भ्रामक भ्रांतियां टीकाकरण को लेकर के फैली हुई है जिसमें आम नागरिकों के मन में वहम फैल चुका है जिनको मिटाना बेहद ही जरूरी है  जिनके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सराहनीय भूमिका होनी चाहिए लोगों को जागरूक करें और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें साथ में सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए अपील करें।

कालाबाजारी करने वालों पर कसे शिकंजा

देश भर में चल रहे राशन सामग्री के अलावा जरूरत की सामग्रीयो की कालाबाजारी पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …