राईस मिल एसोसिएशन, बरेला द्वारा कलेक्टर को भेट की जिला सहायता कोष के लिए दो लाख 1 हजार रूपये नगद राशि

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,7389105897

कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं जिला सहायता कोष के लिए मुक्त हस्त से दी जा रही है सहायता 

राईस मिल एसोसिएशन, बरेला द्वारा कलेक्टर को भेट की जिला सहायता कोष के लिए दो लाख 1 हजार रूपये नगद राशि 

मंुगेली //  नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु जिले के कई सामाजिक संगठनों और समाज सेविओं द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं जिला सहायता कोष के लिए मुक्त हस्त से दान दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज मुंगेली जिले के ग्राम बरेला के राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में राईस मिल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा को  जिला सहायता कोष के लिए दो लाख एक हजार रूपये की नगद राशि भेट की। कलेक्टर श्री एल्मा ने राईस मिल एसोसिएशन बरेला द्वारा नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु दो लाख एक हजार रूपये की नगद राशि प्रदान करने पर राईस मिल एसोसिएशन बरेला के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवा राईस प्रोडक्ट, श्री श्याम जी राईस इंडस्ट्री, सिद्धी राईस मिल, गोयल राईस मिल, हनुमान राईस मिल, जीपी एग्ग्रो प्रोडक्ट, महामाया राईस मिल, श्याम जी राईस प्रोडक्ट, शिव शक्ति मिल, शिव शक्ति प्रोडक्ट, जनता मिल, अंकित राईस मिल, मित्तल राईस मिल, श्याम एग्ग्रो, दुर्गा राईस मिल, बालाजी पारबोलिंग, बजरंग राईस मिल और श्री बजरंग मिल के संचालक मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …