छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर । भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक के नेतृत्व में एस डी एम कार्यालय पहूंचकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महासमुंद में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले की सुरक्षा मामले की जांच एंव उनके द्वारा कन्या विवाह योजना के उपहार खरीदी एंव रेडी टू ईट में लगभग 30 लाख के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही नही होने पर अपने निवास में धरना देना प्रारंभ कर दिया था जिसे पुलिस भेजकर गिरफ्तार करा दिया गया है। इस मामले में राज्यपाल के नाम सौंपे गये 5 सूत्रीय मांगपत्र में सुधाकर बोदले की सुरक्षा, खरीदी एंव रेडी टू ईट आबंटन प्रक्रिया की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से जांचतथा संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने सहित अन्य मांग शामिल है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा तखतपुर की अध्यक्ष मालती यादव, विजयपुर मंडल अध्यक्ष ममता त्रिपाठी और लता कश्यप उपस्थित रही।तखतपुर ।आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक के नेतृत्व में एस डी एम कार्यालय पहूंचकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महासमुंद में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले की सुरक्षा मामले की जांच एंव उनके द्वारा कन्या विवाह योजना के उपहार खरीदी एंव रेडी टू ईट में लगभग 30 लाख के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही नही होने पर अपने निवास में धरना देना प्रारंभ कर दिया था जिसे पुलिस भेजकर गिरफ्तार करा दिया गया है। इस मामले में राज्यपाल के नाम सौंपे गये 5 सूत्रीय मांगपत्र में सुधाकर बोदले की सुरक्षा, खरीदी एंव रेडी टू ईट आबंटन प्रक्रिया की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से जांचतथा संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने सहित अन्य मांग शामिल है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा तखतपुर की अध्यक्ष मालती यादव, विजयपुर मंडल अध्यक्ष ममता त्रिपाठी और लता कश्यप उपस्थित रही।
ISB24NEWS Online News Portal

