छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर:- छत्तीसगढ शासन के जारी आदेश व जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालाय,राजपत्री अधिकारियों के कार्यालाय एवं जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण थाना एवं चौकी में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखकर
सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए अपने देश मि अहिँसा एवं सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हुए आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की सपथ लेकर आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। आतंकवाद विरोध दिवस मनाए जाने का उद्देश्य आम जनता को हो रहे कष्ट तथा आतंक/ हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगो को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।
ISB24NEWS Online News Portal

