राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने कहा कि टूल किट मामले में सरकार मामला दर्ज करे हम गिरफ्तारी देंगे।
बिलासपुर-जिस प्रकार कांग्रेस के द्वारा टूल किट अर्थात गुप्त दस्तावेज तैयार कर भारत और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी की छवि को अंतरराष्टरीय और राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने का ष ड यंत्र किया जा रहा है,वो निंदनीय है,कांग्रेस का इस प्रकार का चरित्र देश और देश के सर्वोच्च व्यक्ति के प्रति उनकी क्या आस्था है इसको स्पस्ट करती है।एक ओर जहां पूरा विश्व करोना जैसी महामारी से निपटने के उपाय खोज रही है वहीं दूसरी ओर सता प्राप्त करने के लिए कांग्रेस टूल किट जैसे घिनौने हथकंडे अपना रही है।
टूल किट कांग्रेस समर्थित सौम्य वर्मा के द्वारा बनाया गया ,ये वही सौम्य है जिन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया था । देश को बदनाम करने का साजिश कांग्रेस करती है और FIR कांग्रेस के तथाकथित नेता भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के उपर कराते है, इतनी ओछी राजनीति आज तक कभी नहीं देखी। यदि देश के खिलाफ और देश व देश के प्रधान मंत्री जी के खिलाफ ,उनकी छवि को धूमिल करने वाले षड्यंत्र और षड्यंत्र करियो का चेहरा जनता के सामने उजागर करना यदि यह अपराध हैतो यह अपराध मैंने भी किया है सरकार मुझे भी गिरफ्तार करे,मै भाजपा के वरिष्ठ नेता ड्रा रमन सिंह जी के साथ हूं,भूपेश मुझे भी गिरफ्तार करो।
ISB24NEWS Online News Portal

